बरेली: गुगलवाड़ा के भुवनेश चौहान ने MPPSC में प्रदेश में दूसरा स्थान पाकर जिले का नाम रौशन किया
रायसेन। कहावत है जहां चाह, वहां राह और इसे सच कर दिखाया है रायसेन जिले की बाड़ी तहसील के ग्राम गुगलवाड़ा के भुवनेश चौहान ने। कल आए MPPSC परिणाम में भुवनेश ने प्रदेश में द्वितीय स्थान हासिल कर एसडीएम के पद पर चयनित होकर जिले और परिवार का नाम रोशन किया है।