देवबंद: थाना देवबंद पुलिस ने एनआई एक्ट के वांछित आरोपी को दबोचा, गश्त के दौरान मिली सफलता, कोर्ट में पेश करने की तैयारी
देवबंद थाना पुलिस को गुरुवार शाम 5 बजे एनआई एक्ट के मामले में फरार अपराधी को गिरफ्तार किया है। एसएसपी के निर्देश पर जिलेभर में लगातार चेकिंग और गश्त की जा रही है। इसी क्रम में देवबंद थाना पुलिस ने एक वारण्टी आरोपी को गिरफ्तार किया है। प्रभारी निरीक्षक अमरपाल शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम गुरुवार को क्षेत्र में गश्त और चेकिंग कर रही थी।