टेहरोली: कलौथरा से खाद लेने निकला किसान रहस्यमयी तरीके से हुआ गायब, परिजनों ने मांगी पुलिस की सहायता
थाना टहरौली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम कलौथरा निवासी किसान पूरन पाल उम्र 45 वर्ष बीते सोमवार को खाद लेने के लिए जब अपने घर से चिरगांव की कहकर निकला था | जब किसान खाद लेकर नहीं लौटा तो घर वालों में चिरगांव जाकर काफी खोजबीन की जब कुछ जानकारी नहीं मिली तो रिश्तेदारों से फोन कर जानकारी ली लेकिन अभी तक कुछ भी पता नहीं चल पाया है |