मोहनिया: मोहनिया में जनसभा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- इस बार पाकिस्तान ने कुछ किया तो न भूतो न भविष्यतो
मोहनिया नगर के दुर्गा पड़ाव में रविवार के दोपहर 2:30PM बजे भाजपा प्रत्याशी संगीता कुमारी के पक्ष में चुनाव प्रचार करने पहुंचे भारत सरकार के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि इस बार पाकिस्तान ने अगर कुछ किया तो ना भूतो ना भविष्यतो,उन्होंने संगीता कुमारी को वोट करने की अपील की,राजनाथ सिंह ने कहा तेजस्वी यादव जैसे झूठ बोलकर मुझे वोट नहीं लेना,रोजगार देंगे।