पदमपुर: पदमपुर की धान मंडी में कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने नकली खाद मामले में किसानों से किया संवाद
राजस्थान के कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा पदमपुर की नई धान मंडी में पहुंचे इस दौरान पदमपुर में चल रहे।नकली खाद प्रकरण के मामले में किसानों से चर्चा की। रविवार को दोपहर 2:00 बजे किसानों ने मंत्री को बताया।कि व्यापारियों के द्वारा उन्हें नकली खाद दी गई जिससे उनके फसले खराब हो गई।लेकिन प्रशासन के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई।