जोधपुर: जोधपुर नगर निगम उत्तर की अतिक्रमण टीम ने पावटा से कृषि मंडी तक दुकानों के बाहर पड़े सामान को ज़ब्त कर कार्रवाई की
जोधपुर नगर निगम उत्तर की ओर से अतिक्रमण प्रभारी के निर्देशन में टीम ने पावटा से कृषि मंडी तक दुकानों के बाहर पड़े सामान और रास्ते में थेली खड़े अवरुद्ध हो रहे रास्तों पर खड़े दुकानदारों के बाहर पड़े सामानों को लेकर बार-बार हिदायत के बावजूद भी नहीं मानने पर सामान जप्त किया गया