दमयंती नगर: मुस्की बाबा के पास कुएं में मिला गुमशुदा युवक का शव, हत्या की आशंका, पुलिस जांच में जुटी
दमोह देहात थाना क्षेत्र की सागर नाका चौकी अंतर्गत मुश्की बाबा के पास कुएं में लापता युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। घटना के बाद सागर नाका चौकी प्रभारी रोहित द्विवेदी, प्रधान आरक्षक हर्ष पाठक, नीरज, बैरागी, राजकुमार मौके पर पहुंचे। जिन्होंने मृतक की पहचान रूपेश पिता रमेश अठया उम्र 20 वर्ष के तौर पर की हत्या की आशंका जताई जा रही है। शव को बरामद कर लिया है।