हुज़ूर: ट्रांसपोर्ट नगर में खड़ी बसों से डीजल चोरी, टैंक का नट बंद करना भूले चोर, 200 लीटर डीजल बहा, एक संदिग्ध पकड़ा गया
सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत ट्रांसपोर्ट नगर में खड़ी बसों से डीजल चोरी का मामला प्रकाश में आया है। चोरों ने चोरी के बाद डीजल टैंक का बोल्ट लगाना भूल गए। जिससे करीब 200 लीटर डीजल सड़क पर पानी की तरह बह गया है। फिलहाल डीजल चोरी के शक में स्थानीय लोगों ने एक संदेही को पकड़ा है जो चोरी की घटना में शामिल होना बताया जा रहा है।संदेही को पुलिस के सुपुर्द करदिया।