मरौना: नदी थाना परिसर में विभिन्न कांडों में जब्त 932.4 लीटर नेपाली शराब का हुआ विनष्टीकरण
Marauna, Supaul | Sep 23, 2025 नदी थाना परिसर मंगलवार की शाम 4बजे थाना में दर्ज विभिन्न कांडों में जब्त 932.4 लीटर नेपाली शराब को बिनस्टीकरण किया गया। मरौना सीओ पिंटू कुमार चौधरी, उत्पाद बिभाग सुपौल के पदाधिकारी, एवं थानाध्यक्ष अमित कुमार के उपस्थिति मे थाना में दर्ज बिभिन्न कांडो मे जप्त 932.4 लीटर नेपाली शराब का विधिवत बिनस्टीकरण किया गया।