दंतेवाड़ा: अतिक्रमण पर शख्त नगरपालिका किरंदुल, अवैध कब्जे रोकने के लिए की गई समान जप्ती की कार्रवाई
नगर पालिका परिषद किरंदुल के वार्ड क्रमांक 08 मेन मार्केट में पूनम होटल के पीछे अवैध रूप से कब्जा कर शेड का निर्माण किया जा रहा था।जिसकी सूचना पाकर सोमवार दोपहर 12 बजे नगरपालिका अमला मुख्य नगरपालिका अधिकारी शशिभूषण महापात्र के आदेशानुसार स्थल में जाकर अतिक्रमण हटाया गया एवं सामग्री जप्त की गई एवं भविष्य में ऐसा न करने की समझाईस दी गई।इस मौके पर राजस्व उप निरी