खंडवा: छैगांवमाखन में “चलती फिरती सरकारी हॉस्पिटल” शुरू, पंधाना विधायक छाया मोरे ने हरी झंडी दिखाकर किया शुभारम्भ
छैगांवमाखन में पंधाना विधायक छाया मोरे ने मोबाइल मेडिकल यूनिट का शुभारम्भ किया। यह यूनिट सत्तर गांवों में पहुंचकर मुफ्त इलाज, दवा, टीकाकरण, आयुष्मान कार्ड पंजीयन, सिकल सेल-टीबी जांच, मातृत्व व कैंसर जांच जैसी सेवाएं देगी। डॉक्टर सहित पाँच सदस्यीय टीम गांव-गांव जाकर उपचार करेगी। यह जानकारी शुक्रवार शाम 4 बजे के लगभग की है।