टिकारी थाना क्षेत्र के जलालपुर से पुलिस ने हत्या के प्रयास में विगत 2 वर्षों से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया। जिसकी पहचान रामपति मांझी के पुत्र फिटर मांझी से हुई है। जिसने भट्ठा के मजदूरों को खोजने के क्रम में एक युवक को मारपीट कर ग़ंभीर रूप से घायल कर दिया था। SHO ने बताया कि बुधवार दोपहर 2 बजे आरोपी को न्यायालय में पेशी के बाद जेल भेज दिया गया है।