बिलासपुर: देवाली की रात बरेहटा में गूंजा भक्ति का सुर, नगद और मृदंग की थाप पर झूमे ग्वाल-बाल
बरेहटा मे दीवाली पर्व की पावन रात्रि में बरेहटा गांव भक्ति और उल्लास के रंग मे सराबोर रहा गांव के मंदिर प्रांगण और गलियों में देर रात तक देवाली गायन का अद्भुत आयोजन हुआ जहां नगद और मृदंग की थाप पर ग्वाल बालों ने जमकर थिरकते हुए भक्ति रस बिखेरा गांव के युवाओं और बुजुर्गों ने पारंपरिक वाद्ययंत्रों की संगत में भगवान श्रीकृष्ण और गोप गोपियों के प्रसंगों का गायन