भगवानपुर: दादपुर में दो सगे भाई अमन और चमन की हत्या, शव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम, मृतक अमन आपराधिक प्रवृत्ति का था
तेयाय ओपी क्षेत्र अंतर्गत दादपुर गांव में मंगलवार को दोपहर करीब बारह बजे दो सगे भाई अमन और चमन का शव आते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं शव को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ गई। परिजनों के चीख व चीत्कार से पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया। वहीं दोनों भाई के हुए निर्मम हत्या से गांव के लोग डरे और सहमे हुए नजर आए।