उचेहरा: बसहा तिराहा के पास दोपहिया वाहन से गिरकर बाइक सवार युवक घायल
उंचेहरा नगर के बसहा तिराहा में मंगलवार की रात्रि उंचेहरा से वापस अपने गाव ककरहा जा रहा 2 पहिया वाहन सवार किशन रावत नाम का युवक हुआ घायल।घायल युवक को रगला गाव के सरपँच पूष्पेंद्र रावत ने अपने वाहन में लाद इलाज वास्ते शिविल अस्पताल उंचेहरा में किया भर्ती।हादसा मंगलवार की रात्रि घटित हुआ घायल युवक का शिविल अस्पताल उंचेहरा में चल रहा इलाज।