हरलाखी: हरलाखी विधानसभा से महागठबंधन समर्थित CPI के उम्मीदवार बने राकेश कुमार पांडेय उर्फ मुरारी
मधुबनी जिले के बेनीपट्टी अनुमंडल के हरलाखी विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन समर्थित CPI के उमीदवार हिसार पंचायत के पूर्व मुखिया व मुखिया पति राकेश कुमार पांडेय उर्फ़ मुरारी घोषित किए गए है। वे पूर्व विधायक व CPI के राज्य सचिव राम नरेश पांडेय के पुत्र है। उनको टिकट मिलने से कार्यकर्ताओं में काफी हर्ष देखा जा रहा है।