टोंकखुर्द: देवास पुलिस ने सायबर फ्रॉड का जाल किया उजागर, बिहार से एक आरोपी गिरफ्तार
थाना कांटाफोड़ पुलिस द्वारा बुधवार शाम 5 बजे सायबर ठगी की एक गंभीर वारदात का खुलासा करते हुए 1500 किलोमीटर दूर बिहार राज्य के जिला शेखपुरा से एक शातिर सायबर ठग को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से लगभग ₹70,000/- की ठगी की राशि जप्त की गई तथा कई फर्जी बैंक खातों को फ्रीज कराया गया है।