बड़ौद: ग्राम खेड़ा नरला में विवाहिता से छेड़छाड़, बड़ौद पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज किया
थाना बड़ोद से सोमवार शाम 6 बजे प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार ग्राम खेड़ा नरला निवासी एक 29 वर्षीय विवाहित महिला ने थाना बडौद पर शिकायत दर्ज करवाई कि गांव खेड़ा नरला के रहने वाले गोविंद सिंह पिता मदन सिंह के द्वारा उसके साथ घर में दोपहर के समय अकेला देखकर छेड़छाड़ की गई है।एवं शाम के समय विवाहित महिला की सास के साथ गाली गलौज की गई है।बडौद पुलिस ने फरियादीया की