चेनारी: चेनारी थाना ने गुप्त सूचना के आधार पर एक पिकअप गाड़ी से 156 किलो गांजा किया ज़ब्त
Chenari, Rohtas | Nov 15, 2025 मलहर गांव के समीप पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक पिकअप से शुक्रवार को 156 किलो गांजा बरामद कि है पुलिस ने पिकअप जब्त कर मामले की जांच में जुट गई है थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने शुक्रवार की शाम करीब छः बजे बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर रुई लदी हुई पिकअप मलहर गांव के पास से पुलिस पहुंचकर जांच की तो इस दौरान रुई के अंदर से 156 किलो गांजा बरामद किया गया ।