अलीराजपुर: जिले में रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की उठी मांग, ग्रामीणों ने वडोदरा मंडल के प्रबंधक को दिया आवेदन
आलीराजपुर जिले मे आदिवासी विकास परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष महेश पटेल ने पश्चिम रेलवे प्रतापनगर वडोदरा मंडल के प्रबंधक को बुधवार प्रात 11:00 बजे आवेदन सौंपकर उदयगढ़ विकासखंड के ग्राम कोल्याबयडा में निर्मित रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की मांग की है। उन्होंने बताया कि स्टेशन का नाम वर्तमान में “डेकाकुण्ड” रखा गया है, जबकि स्टेशन कोल्याबयडा ग्राम में ही निर्मित है।