कोल: तुर्कमान गेट में जेठ और परिवार ने भाई की पत्नी को बेल्टों से पीटा, महिला का आरोप- बेदखल करना चाहते हैं
Koil, Aligarh | Oct 1, 2025 दरअसल पूरी घटना अलीगढ़ का थाना नगर कोतवाली इलाके के भुजपुरा क्षेत्र की बताई जा रही है।जहां घायल महिला ने अपने ही जेठ और उसके परिवार के ऊपर बेरहमी से मारपीट करने का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है। इधर घायल महिला की शिकायत पर इलाका पुलिस ने घायल महिला को मेडिकल परीक्षण व उपचार के लिए अलीगढ़ की जिला अस्पताल मलखान सिंह भेज दिया।