झरिया/जोरापोखर/सिंदरी: रोजगार की मांग को लेकर ग्रामीणों ने कुजामा आउटसोर्सिंग का काम रोका
विस्थापन एवं बेरोजगारों को रोजगार सहित सात सूत्री मांगों को लेकर मोहरीबाध के ग्रामीणों ने संयुक्त मोर्चा के बैनर तले रविवार की दोपहर 12:30 बजे कुजामा आउटसोर्सिंग परियोजना का काम बंद कर दिया।आंदोलन के चलते आउटसोर्सिंग एवं बीसीसीएल की कोयला ट्रांसपोर्टिंग एवं ट्रक लोडिंग का कार्य बाधित हो गया।परियोजना के मार्ग पर ग्रामीण धरना पर बैठे हुए हैं।