दरभंगा: मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति कार्यालय में सिंडिकेट की बैठक आयोजित, कई निर्णय लिए गए
मिथिला विश्वविद्यालय में मंगलवार को कुलपति प्रो संजय कुमार चौधरी की अध्यक्षता में शाम 6 बजे हाइब्रिड मोड में कुलपति आवासीय कार्यालय में सिंडीकेट की बैठक आहूत की गई। इस बैठक में प्रशासनिक और शैक्षणिक मुद्दों से संबंधित पटल पर रखे मदो के संवर्द्धन को लेकर सदस्यों ने अपने विचार रखें। उपस्थित सदस्यों ने सर्वसम्मति से 28 जनवरी 2026 को सीनेट करने का निर्णय लिया।