मोहनिया: आरजू खान, राजद प्रवक्ता ने कहा- एनडीए समर्थित संगीता कुमार जैसे लोग रहेंगे तो गरीबों का भला नहीं हो सकता
Mohania, Kaimur | Oct 29, 2025 बिहार प्रदेश आरजेडी प्रवक्ता आरजू खान ने बुधवार की संध्या 4:15PM बजे निवर्तमान विधायक और मोहनिया विधानसभा एनडीए समर्थित प्रत्याशी संगीता कुमारी पर हमला बोलते हुए कहा कि ऐसे लोग जब तक रहेंगे गरीब, वंचित,शोषित,पिछड़े,दलित और अकलियतों का कभी भी भला नहीं हो सकता,इसलिए राष्ट्रीय जनता दल का यह पैटर्न है कि गरीब,वंचित,शोषितों को साथ लेकर आएं।