जसराना: फरिहा बिजली घर के पास से बिजली के तार चोरी, पोल भी तोड़े गए
फरिहा बिजली घर के पास से खींची जा रही नई लाइन पर डाले गए तार को चोर चोरी कर ले गए। वहीं, कई बिजली के पोलों को तोड़ दिया गया। इस मामले को लेकर थाने में तहरीर दी गई है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।