नैनवां: आरवीटीआर क्षेत्र से इंसान जितना खड़ा हो सकता है किंग कोबरा का किया गया रेस्क्यू
Nainwa, Bundi | Sep 14, 2025 कोबरा खतरे की स्थिति में अपने शरीर का अगला हिस्सा जमीन से लगभग 3 से 4 फीट (1 से 1.2 मीटर) तक उठा सकता है, लेकिन किंग कोबरा जैसे कुछ बड़े कोबरा एक इंसान जितने ऊँचे भी खड़े हो सकते हैं। खतरा महसूस होने पर कोबरा फन फैलाकर खुद को बड़ा दिखाने की कोशिश करता है। फ़ोटो रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व का है जो बून्दी के नैनवां रोड़ से आज रेस्क्यू किया गया था।