खरखौदा: सोनीपत में गुरुग्राम के वकील पर हमला, क्लाइंट के साथ कानूनी काम के लिए आया था वकील
सोनीपत के खरखोदा में जमीन विवाद के चलते गुरुग्राम निवासी एक वकील पर जानलेवा हमला करने का मामला शनिवार शाम 4:00 बजे सामने आया है वकील पर उसे समय हमला किया गया जब वह अपनी क्लाइंट के साथ कानूनी काम से खरखोदा आए हुए थे हमलावरों ने उन पर आईटीओ बियर की बोतल और ऑटो की टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया है घायल वकील को पहले खरखोदा अस्पताल में भर्ती करवाया गया