3 दिन पहले राऊ के प्रसिद्ध भूतनाथ भैरव मंदिर पर पार्किंग संचालित करने वाले युवक विनय प्रजापति पर अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने गोली चला दी थी, मुंह पर कपड़ा बांधकर आए तीनों युवकों ने अचानक से देसी तमंचा निकाला और विनय पर फायर कर दिया था। इस दौरान तमंचे से निकली गोली विनय की जेब में रखें मोबाइल और एटीएम कार्ड से टकरा गई, जिससे विनय को कोई नुकसान नहीं हुआ।