बरघाट: बरघाट केकड़ई में गोपाष्टमी पर हुआ गो पूजन, ग्रामीण हुए शामिल
Barghat, Seoni | Oct 29, 2025 बरघाट केकड़ई में गोपाष्टमी पर गो पूजन में ग्रामीण लोग हुए शामिल  बरघाट अंतर्गत ग्राम केकड़ई में भारतीय किसान संघ तहसील कार्यकारिणी बरघाट द्वारा आज बुधवार 1बजे गोपाष्टमी के पवन अवसर पर गो पूजन कार्यक्रम का आयोजन हुआ, गो माता का पूजन किया गया। सामूहिक गोपूजन कर गौ माता को गोग्रास खिलाकर प्रसाद वितरण किया गया। गोपाष्टमी पर गोप पूजन में भारतीय किसान संघ पदाधिकार