दारू थाना क्षेत्र के दिगवार पंचायत अंतर्गत बेलवा टोंगर गांव में आजादी के दशकों बाद भी सड़क की सुविधा नहीं होने से ग्रामीणों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। इसी ज्वलंत समस्या का जायजा लेने के लिए मंगलवार को प्रशिक्षु आईएएस आनंद शर्मा बेलवा टोंगरी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने घने जंगलों के बीच बसे आदिवासी परिवारों से संवाद कर समस्याओं की जानकारी ली।