परसिया: परासिया: वार्ड 15 में वाहनों से पेट्रोल चोरी करते युवक सीसीटीवी में कैद
परासिया के वार्ड क्रमांक 15 में कन्या शाला स्कूल के पीछे वाहनों से पैट्रोल चोरी होने की घटनाएं लगातार बढी है। नागरिक इससे परेशान है।सुबह अचानक कहीं जाना हो तो वाहनों में पैट्रोल नहीं रहता। मंगलवार बुधवार की दरमियानी रात दो युवक पैट्रो चुराते हुए सीसी टीवी में कैद हुए है। बुधवार को 7बजे स्थानीय निवासी श्याम कावेरी ने बताया कि पैट्रोल चोरी से लोग परेशान है।