गुन्नौर: गांव कादराबाद निवासी ग्रामीण ने रंजिश के चलते तीन लोगों पर गाली-गलौज, मारपीट और फायरिंग करने का आरोप लगाया
जुनावई थाना क्षेत्र के गांव कादराबाद निवासी प्रेमपाल गुप्ता पुत्र लालता प्रसाद ने रविवार शाम करीब 4 बजे पुलिस को तहरीर देकर बताया कि गांव के ही तीन लोग पुरानी रंजिश के चलते पीड़ित के घर के सामने खड़े होकर गाली गलौज कर रहे थे। आरोप है कि पीड़ित ने गाली गलौज का विरोध किया तो तीनों लोगों ने मारपीट की और फायरिंग करने का भी आरोप लगाया है।