अस्थावां: सारे थाना क्षेत्र के कुम्भरी नदी में डूबने से एक बालक की मौत, नदी पार करते समय हुआ हादसा
सारे थानां क्षेत्र के कुम्भरी नदी में डूबने से एक बालक की मौत हो गई। मृतक सारे थानां क्षेत्र के बाजा चक गांव निवासी बोचा मांझी के 11 वर्षय पुत्र भोला मांझी है। गुरुवार की दोपहर 3:30 बजे परिवार के लोगों ने बताया बालक के मां और पिता ईंट भट्ठा पर काम करते है। किसी काम से नदी के उस पर गए थे भोला कुमार भी नदी पार करने लगा उसी दौरान नदी में डूब गया। स्थानीय लोगों