सैदपुर थाना क्षेत्र के ककरहीं स्थित नहर किनारे सड़क पर रामपुर ककरहीं के रसूलाबाद निवासी 54 वर्षीय राधेश्याम यादव पुत्र पतिराम यादव का संदिग्ध परिस्थितियों में क्षत-विक्षत शव पाए जाने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। उधर से टहलने निकलने ग्रामीण की सहायता से परिजन तत्काल उन्हें लेकर सैदपुर सीएचसी गए, जहाँ उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।