गंदे पानी ने छीना घरों का सुकून, मायावती कॉलोनी से पलायन कर रहें लोग, बोले- कर्ज लेकर चुकानी पड़ रही फीस <nis:link nis:type=tag nis:id=jansamasya nis:value=jansamasya nis:enabled=true nis:link/>
लखनऊ की मायावती कॉलोनी में सीवर ओवरफ्लो और दूषित पेयजल से हालात बदतर हैं। नलों से सीवर मिला पानी आने से बीमारियां फैल रही हैं। हालात से परेशान कई परिवार घर छोड़कर गांव पलायन कर चुके हैं। स्थानीय लोग प्रदर्शन कर ‘नो रोड नो वोट’ का नारा लगा रहे हैं, लेकिन प्रशासन अब तक बेखबर है।