चंदिया: खितोली-चंदिया रोड पर कर्चुलियान घाट के पास पुलिस ने गांजा तस्करों का जखीरा पकड़ा, दो पिकअप जब्त
Chandia, Umaria | Oct 17, 2025 लगभग60किलो गांजा और आठ आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे अवैध मादक पदार्थों की बिक्री और तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुए बरही पुलिस ने सरप्राइज वाहन चेकिंग के दौरान दो पिकअप वाहनों से ले जाई जा रही गांजे की बड़ी खेप पकड़ने में सफलता प्राप्त की है पुलिस ने कार्रवाई के दौरान दो पिकअप से ले जाया जा रहा58किलो708ग्राम गांजा और आठ आरोपियों को गिरफतार