तारानगर: साहवा थाना पुलिस ने तीन साल से फरार चल रहे एक वांछित स्थाई वारण्टी को किया गिरफ्तार, कोर्ट में किया पेश
साहवा थाना पुलिस ने धरपकड़ अभियान अंतर्गत 03 साल से फरार एक स्थाई वारंटी मनीश पुत्र सुल्तान मेघवाल 35 साल निवासी 02 एमएल नाथवाली पुलिस थाना सदर श्री गंगानगर को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। थानाधिकारी सतपाल विश्रोई ने बताया कि आरोपी तीन साल से फरार चल रहा था। सतपाल बिश्रोई उनि थानाधिकारी पुलिस थाना साहवा, सोमवीर हैड कानि व भूरा राम कानि ने कार्यवाही की।