चौसा: थाने से 100 मीटर दूर यादव मोड़ पर चोरों का तांडव, पांच गुमटियों में एक साथ चोरी
Chausa, Buxar | Oct 31, 2025 मुफ्फसिल थाना से महज 100 मीटर दूर यादव मोड़ पर गुरुवार शुक्रवार की दरमियानी रात अज्ञात चोरों ने एक साथ पांच गुमटियों में चोरी की घटना को अंजाम दिया है. पांच गुमटियों की ताला तोड़कर नगदी समेत हजारों के सामानों की चोरी कर ली है। इस घटना की जानकारी दुकानदारों को सुबह होने पर पीड़ितों द्वारा थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ आवेदन दिया गया है।