घिरोर: घिरोर मार्ग पर टेंपो पलटने से युवक की मौत, पुलिस ने शव को मोर्चरी भिजवाया
दन्नाहार क्षेत्र के ग्राम कंजाहार के समीप रात्रि में एक टेंपो पलट गया था जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी बताया जा रहा है कि टेंपो डिवाइडर से टकराकर पलट गया था जिसके कारण 35 वर्षीय युवक जिला फिरोजाबाद निवासी अकिल मोहल्ला कलावती थाना रसूलपुर जिला फिरोजाबाद की मौत हो गई