अन्तागढ़: गोल्डन चौक स्थित अरिहंत गारमेंट में चोरों ने किया हाथ साफ, नगद ₹13,000 समेत कपड़े उड़ा ले गए
अंतागढ़ थाना अंतर्गत नगर क्षेत्र के गोल्डन चौक में स्थित अरिहंत गारमेंट दुकान में बीती रात अज्ञात चोरों ने चोरी के वारदात को अंजाम दिया है।चोरों के द्वारा शटर का ताला तोड़कर अंदर घुसे और अंदर गल्ले का ताला तोड़कर नगद 13000 समेत कुछ कपड़े चुरा लिए हैं।वही अंतागढ़ पुलिस सूचना के बाद मौके पर पहुंच कर मामला दर्ज करते हुए जांच में जुड़ गई है।