बांका: चांदन नदी छठ घाट पर विश्वकर्मा डेकोरोशन ने श्रद्धालुओं के बीच दूध का वितरण किया
Banka, Banka | Oct 28, 2025 लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा में भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के लिए दूध का बहुत महत्व होता है सुबह के समय अर्घ्य देने के लिए लोगों को दूध उपलब्ध नहीं हो पाती है।इसको लेकर विश्वकर्मा डेकोरोशन ने मंगलवार की सुबह 4 बजे चंदन नदी छठ घाट पर श्रद्धालुओं के बीच निशुल्क दूध का वितरण किया।इस दौरान दूध लेने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ शिविर में लग गई।