जावरा: जावरा चौपाटी-पिपलोदा रोड पर सिग्नल बंद, बेतरतीब यातायात से दुर्घटना का डर
Jaora, Ratlam | Nov 2, 2025 जावरा शहर का रतलाम मंदसौर फोरलेन गांधी चौराहा चौपाटी पिपलोदा रोड का नजारा है आज दिनांक 2 नवंबर रविवार को 3:30 बजे का नजारा है यहां ट्रैफिक सिग्नल तो लगे हैं लेकिन हमेशा बंद ही रहते हैं इसमें देखिए वाहनों के बीच रोड क्रॉस करते बाइक चालक कैसे निकालते हैं यहां आए दिन हादसे होते रहते हैं इसी बीच आवारा मवेसी भी विचरण करते हैं एक पुलिस ट्रैफिक जवान यहां खड़ा रहता।