चक्रधरपुर: आसनतालिया गांव के पास तस्करी के लिए ले जाए जा रहे गौवंशीय पशु पुलिस ने किए बरामद
आसानतलिया गांव के समीप तस्करी के लिए ले जाए जा रहे गौवंशीय पशुओं को पुलिस ने बरामद किया। गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार सुबह लगभग आठ बजे पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गौवंशीय पशुओं को बरामद किया। इस दौरान मौके से तस्कर फरार हो गए। इधर चक्रधरपुर थाना प्रभारी अवधेश कुमार ने कहा कि गौवंशीय पशु तस्करी रोकने को लेकर लगातार छापेमारी की जा रही है।