अरवल जिला विकास मंच के प्रमुख सूत्रधार मनोज सिंह यादव ने जनता की मांगों को आवेदनों के रूप में जिला प्रशासन तक पहुंचाया, जिसमें बेलखारा शहर, तेलपा, केयाल और तीन मोहन पर 27 एकड़ भूमि को मेडिकल कॉलेज के लिए सबसे उपयुक्त बताया गया। इस भूमि पर तीन तरफ सड़कें होने से पहुंच आसान है। शनिवार को अंचल अधिकारी और प्रखंड विकास पदाधिकारी ने स्थलीय निरीक्षण किया।