हरदोई: पिपरिया गांव में दबंगों के आतंक से परेशान पीड़ित परिवार ने गांव छोड़ने का लिया फैसला, घर के बाहर लगाए पोस्टर
Hardoi, Hardoi | Oct 29, 2025 हरदोई के पिहानी कोतवाली क्षेत्र के पिपरिया गांव में दबंगों के आतंक से परेशान होकर एक परिवार ने आखिरकार गांव छोड़ने का निर्णय लिया है। पीड़ित परिवार ने अपने घर के मुख्य द्वार पर पोस्टर लगाकर लिखा है कि “दबंगों के डर से घर छोड़कर जा रहे हैं।पीड़ित परिवार ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव के ही कुछ लोग उनके परिवार के साथ मारपीट और गाली गलौज करते है।