अरथूना: रैयाना निवासी लाभचंद पटेल बने सहकारिता आंदोलन के जिला सहसंयोजक
भारतीय जनता पार्टी राजस्थान सदस्यता अभियान एवं सहकारिता आंदोलन के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौर के निर्देशानुसार सदस्यता अभियान को लेकर जोलाना मंडल रैयाना निवासी लाभचंद पटेल को सहकारिता आंदोलन के जिला सहसंयोजक के पद पर नियुक्त किया गया हे।लाभचंद पटेल भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं चौपासाग मे वर्तमान लेंपस अध्यक्ष पद पर कार्यरत हे। उक्त जानकारी सोमवार रात 9 बजे मिली हे।