टिमरनी: स्टील के ग्लास में पटाखा फोड़ने से बालक घायल
Timarni, Harda | Oct 23, 2025 टिमरनी डंगावानीमा में बुधवार सुबह दो बच्चे पटाखे फोड़ रहे थे। बुधवार स्टील के ग्लास में पटाखे फोड़ते समय ग्लास उछलकर दूर खड़े तीसरे बच्चे के पैर में लग गया। इससे खून निकलने लगा। उसकी शिकायत पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार डंगावानीमा में बुधवार सुबह 9 बजे गोवर्धन पूजा के बाद धनराज और कल्लू पटाखे फोड़ रहे थे,