कुंडा के सद्दू का पुरवा तिलौरी गांव में नगर पंचायत द्वारा खोदे गए खुले नाले में डूबने से गुरुवार शाम 4:00 बजे 14 माह के सुयांश की मौत हो गई। घर के सामने खेलते समय बच्चा नाले में गिर गया था। इस हृदयविदारक घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। ग्रामीणों ने सुरक्षा मानकों की अनदेखी पर नाराजगी जताते हुए नाले को ढंकने की मांग की है।