कोंडागांव: बड़ेडोंगर थाने के पास दो बाइक की आपस में हुई जबरदस्त भिड़ंत, बाइक सवार दो युवक हुए घायल
कोंडागांव जिले के बड़ेडोगर थाने सामने सोमवार को दो बाइक की आपस में भिड़ंत हो गई।इस हादसे ने बाइक सवार ग्राम चांदाबेड़ा निवासी सुनाराम पिता सत्ताउराम और दुसरे बाइक में सवार कमलेश नेताम पिता सुखलाल नेताम निवासी लाटापारा बड़ेडोंगर निवासी घायल हो गए।दोनों घायलों का बड़ेडोंगर उप स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार हेतु फरसगांव अस्पताल भेजा गया।