रुदौली: सट्टी बाजार में चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा, पुलिस ने 6 अभियुक्तों को पकड़ा, बरामद हुए 5 मोबाइल, ई-रिक्शा और रुपये
रुदौली कोतवाली क्षेत्र की है, जहां अयोध्या पुलिस मीडिया सेल के माध्यम से CO रुदौली आशीष निगम ने मंगलवार की शाम बताया है कि कोतवाल रुदौली के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सट्टी बाजार रुदौली में चोरी करने वाले गिरोह के 6 अभियुक्तों को गोगावा रेलवे क्रॉसिंग के पास से सुबह पकड़ा है, अभियुक्तों के पास से 1 ई-रिक्शा, 5 मोबाइल, 1आधार कार्ड, 60370 रुपए बरामद हुआ है।